मिट्टी धंसने से उबड-खाबड बना गांव कुकडौला का आम रास्ता
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 08:12 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): क्षेत्र के गांव कुकडौला में नगर निगम मानेसर द्वारा बनाया गया आम रास्ता जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश के कारण पंचगांव होटल के साथ वाला रास्ते के निर्माण के लिए लगाई गई इंटरलॉकिंग टाइलें कई जगहों पर उखड़ गई है। इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है। हालात ऐसे है कि यहां से गुजरने वाले कई दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के बारे में नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक इसके समाधान को लेकर निगम की ओर से कोई पहल नहीं हुई है।
रात के दौरान अंधेरे में इस रास्ते से गुजरने वाले बुजुर्ग और बच्चे यहां ठोकर खाकर गिर जाते है जिससे कई लोगों को चोट भी आई है। स्थानीय निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता पं. चंद्रशेखर कौशिक ने कहा कि नगर निगम मानेसर द्वारा बनाए गया यह आम रास्ता काफी महत्वपूर्ण है। बारिश के कारण मिट्टी धंसने से यह रास्ता कई जगह से उबड-खाबड हो गया है। टाइल से इस रास्ते का निर्माण किया गया है जो कई जगहों से अव्यवस्थित हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। चंद्रशेखर कौशिक ने ग्रामीणों की ओर से इस समस्या के जल्द समाधान की अपील करते हुए निगम अधिकारियों से जनहित में इस रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग की है।