सफाई, जलनिकासी, सीवरेज, सडक़ों की स्थिति जैसे मुद्दों पर निगम की बैठक

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:38 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम की एक बैठक सोमवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त यश जलुका व महावीर प्रसाद सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण और पार्षदगण उपस्थित रहे। बैठक में निगमायुक्त ने मेयर का स्वागत किया, वहीं निगम पार्षदों ने भी नवागत निगमायुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त का स्वागत किया। बैठक की शुरुआत आपसी परिचय के साथ हुई।

 


बैठक में शहरी सफाई व्यवस्था, मानसून से पूर्व जलनिकासी प्रबंध, सीवरेज समस्याओं का समाधान, सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाने, प्रॉपर्टी टैक्स डाटा के सुधार तथा अनाधिकृत निर्माण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम अब तकनीक आधारित निगरानी प्रणाली को अपनाकर समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ेगा और समस्याओं का समय पर समाधान ही निगम की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा उठान तथा सेग्रीगेशन एट सोर्स को बेहतर करने पर फोकस रहेगा।

 


मेयर राजरानी मल्होत्रा ने पार्षदों और अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल और सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जनभागीदारी के साथ ही हम एक बेहतर और विकसित गुरुग्राम की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। बैठक में यह भी तय किया गया कि मानसून से पहले जलभराव से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। पार्षद भी अपने-अपने वार्डों में जलभराव वाले स्थानों के बारे में अवगत कराएं, ताकि वहां जीटी आदि की सफाई कराने के साथ ही अन्य प्रबंध किए जा सकें। साथ ही, विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की प्रतिबद्धता भी जताई गई। नगर निगम की इस बैठक को शहर के विकास और जन सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static