सप्लाई का टूटा पाइप बीच सड़क पर बर्बाद रहा पेयजल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 09:19 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर के खांडसा रोड पर पिछले दिनों से पेयजल का पाइप टूट हुआ है। इससे सड़क पर सैंकड़ों लीटर पानी बह रहा है और अब सड़क भी टूटने लगी है। राहगीरों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।
सरकार जल संकट से बचने के लिए तरह-तरह के कदम उठाने में लगी है। मगर जिला स्तरीय अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे। यही वजह है कि, शहर के खांडसा रोड पर पिछले दिनों से सप्लाई का पाइप टूटने से कई सौ लीटर पेय जल बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, पिछले कई दिनों से यह पाइप टूटा हुआ है जिसे लेकर प्रशासन भी इस तरफ कोई ग़ौर नहीं कर रहा है और पाइप के टूटने से दिन भर कई सौ लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, हम शिकायत करते भी हैं तो विभाग के ज़िम्मेदार इस और ध्यान देते हैं। अगर समय रहते इसे दूरूस्त नहीं किया गया तो स्थति और भी विकट हो जाएगी। क्योंकि इस सड़क पर रोज़ाना हज़ारों वाहन इस टूटे पाइप से होकर गुज़रते हैं, इसलिए जल्द ही इसका समाधान किया जाए, ताकि बर्बाद हो रहे जल को रोका जाए और सड़क पर भी किसी प्रकार की बाधा ना आए।