बस में सफर के दौरान एक युवक ने दूसरे को जमकर पीटा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 08:57 PM (IST)


गुडग़ांव (ब्यूरो): बस में सफर के दौरान दो युवक भिड़ गए। इस झगड़े में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलक दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शिकायत सोहना के गांव अभयपुर निवासी हितेश कुमार ने दी है। वो दिल्ली में एक निजी में बतौर अकाउंटेंट नौकरी करता है। मंगलवार को भोंडसी बस स्टॉप पर बस पहुंची। पीड़ित भी ऑफिस जाने के लिए बस में चढ़ गया। आरोप है कि जगह कम होने के चलते दमदमा निवासी भभशु ने पीड़ित को पीछे हटने को बोला।। बस में स्पेस के मुताबिक पीड़ित थोड़ा पीछे हट गया। लेकिन फिर भी भभशु ने गाली देते हुए पीड़ित को थप्पड़-मुक्के मारे। तब बस में मौजूद अन्य सवारियों ने पीड़ित को बचाया। लेकिन फिर दोबारा आरोपित व उसके 3-4 साथियों ने मिलकर पीड़ित को लात-घूसों से मारा। लोहे के पंच से पीड़ित के सिर में मुक्का मारा गया। बस में मौजूद सवारियों ने पीड़ित को दोबारा बचाया। आरोप है कि फिर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित फरार हो गए। शिकायत पर भोंडसी थाना में 1 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट व धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static