रोडरेज में युवक को गाड़ी से घसीटते हुए निकाला, गाड़ी में तोडफ़ोड़ व जमकर की मारपीट
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 10:33 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-10 थाना एरिया में युवक को गाड़ी से घसीटते हुए बाहर निकालकर जमकर मारपीट करने व गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। युवक की गाड़ी से एक स्कूटी में टक्कर लग गई थी। जिसको युवक ने उठाकर रोड के साथ बैठाया ही था। इतने में ही भीड़ में जमा लोगों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में गुड़गांव के सेक्टर-37सी निवासी प्रियांशु ने कहा कि वह बीती देर सांय करीब साढ़े सात बजे अपने दोस्त अमित के साथ कार से जा रहा था। यूरो इंटरनेशनल स्कूल के समीप उसकी कार से स्कूटी में टक्कर हो गई। जिसके बाद प्रियांशु व अमित कार से उतरे और स्कूटी वाले को उठाया और रोड से अलग बैठाया। इसके बाद वह कार में बैठ गया। इसी दौरान वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ ही देर बाद चार-पांच युवक उसकी ओर आए और उसे कार से बाहर घसीट लिया। उन्होंने डंडों से प्रियांशु पर हमला कर दिया और गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। इस दौरान प्रियांशु की सोने की चेन व अंगूठी भी गायब हो गई। हमले में घायल प्रियांशु को अस्पताल भर्ती कराया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।