80 लाख की ठगी मामले में फर्जी डीएसपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 07:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-10 थाना पुलिस ने छात्रा को ब्लैकमेल कर 80 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे 40 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

 

 

सेक्टर-10 थाना पुलिस में बीती 21 दिसंबर को दी शिकायत में एक महिला ने कहा कि उसके बैंक खाते में जमीन के रुपए आए थे। इसके बैंक खाता की ऑनलाईन बैंकिंग को इसकी 15 वर्ष की पोती चलाती है। कुछ लोगों द्वारा इसकी 15 वर्षीय पोती को डरा धमकाकर व फोटो वायरल करने की धमकी देकर/ब्लैकमेल करके इसके बैंक खाते से करीब 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर की टीम ने इस केस में एक और आरोपी को मेवात से काबू कर लिया। जिसकी पहचान नूंह के लुहिंगा खुर्द निवासी लियाकत के रूप में हुई है। इस केस में पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

 

टू्रकॉलर पर बनाई डीएसपी की आईडी:

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक टू्रकॉलर पर डीएसपी की आईडी बनाई थी। इसके बाद इसने व इसके साथियों ने फर्जी डीएसपी बनकर पीडि़ता को गिरफ्तारी का भय दिखाकर उससे रुपए ट्रांसफर करवाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static