फ़ैंटसी क्रिकेट, क्रिकेट के खेल में लाया एक क्रांति : प्रताप सिंह राठौड़

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 06:09 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो: क्रिकेट के खेल ने दशकों से भारतीय दर्शकों को आकर्षित किया है और सालों से हम सब के दिलो पर राज करता आया है। पहले रेडीओ पर कॉमंटेरी सुनने के लिए पूरा मोहल्ला एक साथ आ जाता था, फिर आया TV का ज़माना, और आज-कल चलन है फ़ैंटसी क्रिकेट का। Dream11 और MyFab11 जैसे ऐप्स पर मिलकर लोग अब फ़ैंटसी क्रिकेट लीग में भाग लेते है और मैच पर नज़र गड़ाए रेहते है। फ़ैंटसी क्रिकेट पलटफ़ोर्मस वाइरल रफ़्तार से बढ़ रहें है, पिछले ही साल MyDream11 ने 14 करोड़ डाउनलोड का आँकड़ा पार कर लिया था और अभी भी और लोगों को आकर्षित करता जा रहा है। 

क्रिक्केट एक्स्पर्ट, प्रताप सिंह राठौड़ का कहना है, “फ़ैंटसी क्रिकेट की वजह से आज की पीढ़ी में क्रिकेट के प्रति एक नई हर्षों-उल्लास है। लोग एक नए उत्साह से मैच देखते है; हर रन, विकेट, चौंक़े-छक्के पर सबकी नज़र रहती है। फ़ैंटसी क्रिकेट, क्रिकेट के खेल में एक क्रांति लाया है जिसने लोगों का नज़रिया बदल दिया है।”। अब तक जो दर्शक थे फ़ैंटसी क्रिकेट ने उन्हें भी खिलाड़ी बना दिया है, और खेल को एक नया दिलचस्प मोड़ दिया है। 

फ़ैंटसी क्रिक्केट को समझने के लिए और Dream11, MyFab11 जैसे ऐप्स में माहिर बनने के लिए क्रिकेट को जानना ज़रूरी है।अपने क्रिकेट के ज्ञान का विस्तार करने के लिए जनता को प्रताप सिंह राठौड़ का YouTube चैनल - फैंटेसी प्रिडिक्शन फॉर फ्री भा गया है। यह चैनल प्रताप सिंह राठौड़ ने क़रीब पांच साल पहले शुरू किया था, अपने चैनल पर वह मैच और खिलाड़ी विश्लेषण करते हैं, साथ ही साथ वह फ़ैंटसी प्रिडिक्शन फ़ोर फ़्री पर क्रिकेट की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबर पर भी ध्यान देते हैं। उनका कहना है, “क्रिकेट हमेशा से मेरे लिए प्रिय रहा है। बचपन से मैं क्रिकेट मैच तो देखता आया ही हूँ पर हमेशा से मेरी दिलचस्पी रही है की मैं क्रिकेट के बारे में जितना जान सकता हूँ मैं उतना जानने की कोशिश रहूँ। जब मेरा परिचय फ़ैंटसी क्रिकेट से हुआ तब मुझे मेरी क्रिकेट की नॉलेज काफ़ी काम आयी। फिर मैंने ठान लिया कि, मैं अपनी क्रिकेट की जानकारी का लाभ सब तक पहुँचाउँगा।”। प्रताप सिंह यूट्यूब पर एक हस्ति बन गए है, इनकी बनाई गयी विडीओज़ की सब सराहना करते हैं, और साथ में ट्विटर, इन्स्टग्रैम व फ़ेस्बुक पर भी इनके क्रिकेट पे बनाए गए कांटेंट को काफ़ी पसंद किया जाता है। उनके फ़ैंज़ उनके टेलीग्राम चैनल के माध्यम से उनसे जुड़े रहते हैं, जहां वह हर मैच के लिए प्रिडिक्शन करते हैं और अपनी टिपण्णी देते है और रोज़ाना क्रिक्केट न्यूज़ अप्डेटेडस देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static