दिवाली का त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार जिसे सभी धूमधाम से मनाते हैं : Dr. Ahmed Haque

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 07:54 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : Dr. Ahmed Haque ने दीपावली के त्यौहार को लेकर के वरिष्ठ संवाददाता से कहा कि दीपावली का यह त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे, एकता का प्रतीक का त्यौहार है‌। जिसे पूरे देश अथवा विदेश में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

 

Dr. Ahmed Haque ने कहा कि हमारा देश सभी धर्मो का देश है। जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई और अन्य धर्म के लोग निवास करते हैं। वहीं सबके अपने-अपने धर्म के अनुसार त्यौहार देश में मनाए जाते हैं। वही दीपावली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसे सभी बड़े ही प्रेम एकता और भाईचारे के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर चारों ओर रोशनी ही रोशनी देखने को मिलती है।

 

वही हिंदू भाई अपने मुस्लिम भाईयों को मिठाई वह उपहार देकर हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल कायम करते हैं। वही इस त्यौहार को मुस्लिम भाई मना कर खूब मिठाई बांटते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश सोने की चिड़िया है। जिसमें सभी धर्मो के लोग रहते हैं और एक दूसरे को उनके त्योहारों की बधाई देते हैं। दीपावली पर मुस्लिम भाई हिंदू भाई को बधाई देते हैं तो ईद पर हिंदू भाई अपने मुस्लिम भाई को बधाई देते हैं। यही हमारे देश की पहचान है।

 

वहीं Dr. Ahmed Haque ने भी सभी को दीपावली की बधाई देते हुए कहा की सभी भाई इस त्यौहार को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाए। क्योंकि यह त्यौहार मिठास का भी त्योहार कहा जाता है। जो सभी के मन में मिठास भर देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static