पांच साइबर ठग गिरफ्तार, फर्जी सिम और मोबाइल सहित अन्य समाग्री जब्त

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 07:43 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में पांच युवकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी पहचान छिपाकर ऑनलाइन ठगी का धंधा चला रहे थे, जिसमें निवेश के नाम पर लालच देना, फर्जी मैसेज भेजना और बार कोड के जरिए पैसे ऐंठना शामिल था।

 

पुलिस ने 13 दिसंबर को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इनकी गिरफ्तारी की और उनके पास से कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, नकदी तथा संदिग्ध डिजिटल सामग्री, स्क्रीनशाॅट और अन्य संदिग्ध साक्ष्य बरामद हुए। आरोपियों की पहचान नफीस उर्फ नफ्फी पुन्हाना, महूं निवासी सहरून, उसके पास से वीवो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड और 2580 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने दो और आरोपियों तालीम निवासी बीसरू और हसीन मथुरा उत्तर प्रदेश के को भी पकड़ा, जो मिलकर नटराज पेंसिल कंपनी के नाम पर निवेश का झांसा देकर ठगी करते थे।

 

पिनंगवा निवासी साहिद खान जिसके फोन से राजस्थान और कर्नाटक में दर्ज दो ऑनलाइन शिकायतें जुड़ी मिलीं, जिसमें कुल 5000 रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई थी। सभी मामलों में भारतीय न्याय संहिता की धारा सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज किए गए हैं। आरोपियों से गहन पूछताछ की गई और उन्होंने अपराध कबूल किया है। सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल नूंह भेज दिया गया है। जांच जारी है, जिसमें सह-आरोपियों की तलाश और तकनीकी साक्ष्यों का संग्रह किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static