शादी डॉट कॉम पर मिले जालसाज, युवती से की 1.73 लाख की ठगी
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 07:53 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: साइबर अपराध थाना पश्चिम क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को शादी के लिए शादी डॉट कॉम पर दूल्हे की तलाश करना महंगा पड़ गया। एक युवक ने युवती के प्रोफाइल पर रिप्लाई करके दोस्ती कर ली और मिलने के लिए भारत आने की बात कही। मुंबई एयरपोर्ट पर ज्यादा विदेशी करंसी के साथ फंसे होने का बहाना बनाकर जालसाज युवक ने युवती से 1,73,190 रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
गुरुग्राम के बसई रोड निवासी पूजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने शादी के लिए लड़के की तलाश करने के लिए अपनी प्रोफाइल शादी डॉट कॉम पर डाली थी। 25 फरवरी को निलेश दत्तात्रेय नाम के युवक का रिप्लाई प्राप्त हुआ। दोनों ने अपने मोबाइल नंबर भी शेयर किए और उन दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 17 मार्च को युवक ने पूजा को मुंबई एयरपोर्ट पर आने के बारे में बताया।
युवक ने कहा कि उसके पास ज्यादा विदेशी करेंसी होने के कारण वह मुंबई एयरपोर्ट पर फंस सकता है और उस पर मनी लांड्रिंग एक्ट लग जाएगा। इससे बचने के लिए उसने बातों में फंसाकर पूजा से रुपये मांगने शुरु कर दिए। पूजा ने युवक की बातों में आकर कुल सात ट्रांजेक्शन में 1,73,190 रुपये भेज दिए। इसके बाद युवक ने पूजा को कोई बातचीत नहीं की। इससे पूजा को एहसास हो गया कि जालसाज युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी करके ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।