बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जीएमडीए का तैयार बडा प्रोजेक्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:50 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): शहर में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यातायात प्रवाह में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गुरुग्राम के कई सेक्टरों में सर्विस रोड के विकास के लिए व्यापक योजना बनाई है। जीएमडीए द्वारा सेक्टर-81-95 में लगभग 55 किलोमीटर सर्विस रोड व सेक्टर-99-115 में अतिरिक्त 35 किलोमीटर सर्विस रोड विकसित करने की योजना बना रहा है। इस कार्य को सुगम बनाने के लिए, प्रस्तावित खंडों के लिए ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार (जीपीआर) सर्वेक्षण व टोपोग्राफिकल सर्वेक्षण करने हेतु एक सलाहकार को नियुक्त किया गया है। इन सर्वेक्षणों के आधार पर, आगे के कार्यान्वयन के लिए विस्तृत अनुमान तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा, जीएमडीए सेक्टर-68-80 में लगभग-45 किलोमीटर सर्विस रोड विकसित करने की योजना भी बना रहा है। इस खंड के लिए अनुमान तैयार हो चुके हैं व वर्तमान में समीक्षाधीन हैं। इस कार्य के लिए निविदा दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है।
सर्फेस ड्रेन व सह फुटपाथ भी
जहां भी संभव होगा, कार्य के दायरे में सर्फेस ड्रेन सह फुटपाथ का प्रावधान भी शामिल होगा। जिससे उपयोगिता और पैदल यात्री सुरक्षा दोनों में वृद्धि होगी। इस बीच प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 68-80 में सर्विस रोड का निर्माण कार्य पहले से ही प्रगति पर है। जीएमडीए ने अब तक 23 किलोमीटर सर्विस रोड का कार्य पूरा कर चुका है। जबकि 3 किमी अतिरिक्त हिस्से पर भी काम शुरू किया जाएगा।
ज्यादा बेहतर होगी आवाजाही
इन सर्विस रोड के विकास से यातायात की आवाजाही में उल्लेखनीय सुधार, मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक कम होने व समग्र आवागमन के अनुभव में सुधार होने की उम्मीद है। जीएमडीए को इन तेज़ी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में सर्विस रोड बनाने के लिए निवासियों, डेवलपर्स और जनप्रतिनिधियों से कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
वर्जन-
''इन पहलुओं के माध्यम से, जीएमडीए का लक्ष्य गुरुग्राम के सड़क नेटवर्क को मजबूत करना, कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना व सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित गतिशीलता की सुविधा प्रदान करना है। अरुण धनखड़, चीफ इंजिनियर जीएमडीए