प्रदूषण नियंत्रण में जीएमडीए ने झोंकी ताकत, पानी के छिड़काव सहित धूल नियंत्रण उपायों को किया तेज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:20 PM (IST)
गुडगांव, (ब्यूरो): ग्रैप-3 प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शहर भर में पानी के छिड़काव, धूल नियंत्रण कार्यों सहित गड्ढों की मरम्मत के कार्यों को तेज कर दिया है। जीएमडीए के प्रमुख परियोजना स्थलों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव व धूल नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं।
जिनमें सेक्टर-27/28 व 28/42 की मास्टर सड़कों का उन्नयन, एसपीआर व द्वारका एक्सप्रेसवे के सड़क सुधार कार्य प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मास्टर सेक्टर सड़कों पर भी ये गतिविधियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जहां आवश्यकता है वहां गड्ढों की मरम्मत भी की जा रही है। जिससे सड़कें सुगम, सुरक्षित व अपेक्षाकृत धूल-मुक्त बनी रहें। इसके अलावा यातायात की आवाजाही भी आसान हो सके। जीएमडीए की फील्ड टीमों को ग्रैप-3 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि प्रदूषण स्तर बएने के कारण जिला प्रशासन की ओर से जिले में ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू की गई है। जिससे नियंत्रण के बाहर हो रहे प्रदूषण को स्थिर धूल उत्सर्जन को कम किया जा सके। जीएमडीए इन प्रयासों को ग्रैप-3 अवधि के दौरान वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से शहरव्यापी प्रयासों का समर्थन करने के लिए इन उपायों को जारी रखेगा। जिससे प्रदूषण के स्तर को और कम करने में मदद मिल सके।