Haryana में मिड-डे-मील को बेहतर बनाने के लिए उठाया नया कदम, हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 01:14 PM (IST)
गुुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे-मील को और बेहतर बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब पूरे राज्य में मिड-डे-मील में लगने वाली सभी खाद्य सामग्री की सप्लाई हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज करेगी। सरकार के मुताबिक इससे भोजन की गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों में सुधार होगा।
शिक्षा विभाग ने बताया कि एग्रो इंडस्ट्रीज के साथ एक साल के लिए समझौता किया गया है। इस दौरान चावल, दाल, तेल, मसाले, नमक और अन्य जरूरी सामग्री सीधे एग्रो इंडस्ट्रीज के स्टोर से सरकारी स्कूलों तक भेजी जाएगी। हर सामग्री को भेजने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी। पहले कई जगहों से सामग्री की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलती थीं। नई व्यवस्था से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इससे भोजन की गुणवत्ता सुधरेगी, पारदर्शिता बढ़ेगी, और बच्चों को अधिक पौष्टिक खाना मिलेगा।
अब सामग्री स्कूलों तक सीधे पहुंचेगी, जिससे बीच में होने वाली गड़बड़ियों और देरी को रोका जा सकेगा। बाल वाटिका से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बच्चों को इस व्यवस्था का लाभ मिलेगा। शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एएमएस पोर्टल पर प्रतिदिन 100 प्रतिशत रिपोर्ट अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।