तितिक्षा पब्लिक स्कूल में भव्य ‘रजत जयंती वार्षिकोत्सव, कार्यक्रम में झलकी 25 सालों की गौरवशाली विरासत

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 07:03 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : तितिक्षा पब्लिक स्कूल ने आज भव्यता और उत्साह के साथ अपना रजत जयंती वार्षिक उत्सव मनाया, जिसका विषय 'विरासत' था। इस अवसर पर विद्यालय के गौरवपूर्ण 25 वर्ष पूरे होने का भी उत्सव मनाया गया। यह आयोजन प्रतिष्ठित तालकटोरा स्टेडियम में संपन्न हुआ, जहाँ गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों,शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक विकास कालिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि छाबड़ा ने अपने संबोधन में बताया कि पिछले 25 वर्षों में तितिक्षा पब्लिक स्कूल ने शिक्षा, संस्कार, नवाचार और उत्कृष्टता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

 

इस वर्ष के वार्षिक उत्सव 'विरासत' का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक धरोहर, सभ्यता, मूल्य, कला-संस्कृति और ऐतिहासिक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाना था। विद्यार्थियों ने नृत्य-नाटिका, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति कार्यक्रम और आधुनिक-परंपरागत कला का मिश्रण प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस शाम का एक विशेष आकर्षण ‘सिल्वर जुबली सम्मान समारोह’था, जिसमें उत्कृष्ट शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक और खेल उपलब्धियों के लिए छात्रों को सम्मानित किया गया।

 

तितिक्षा पब्लिक स्कूल की अध्यक्षा ऋतंभरा चौहान’ ने कहा कि रजत जयंती वार्षिकोत्सव ‘विरासत’ में अनेक रंगों को प्रदर्शित  किया गया  जिसमें सांस्कृतिक झलकियाँ समय के एक सशक्त सफ़र के रूप में प्रस्तुत की गई थी, जिसने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति समय की एक जीवंत यात्रा रही। मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रतिभा और विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि तितिक्षा पब्लिक स्कूल,आने वाले वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में और भी नए आयाम स्थापित करेगा। तितिक्षा पब्लिक स्कूल भविष्य में भी उत्कृष्टता, अनुशासन और सर्वांगीण एवं समग्र विकास की अपनी गौरवमय परंपरा को नई ऊर्जा, नए दृष्टिकोण और निरंतर नवाचार के साथ आगे बढ़ाता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static