गुरुग्राम में ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 02:13 PM (IST)
गुरुग्राम, ब्यूरो: ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने जगरण कनेक्ट के सहयोग से गुरुग्राम के केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में घरेलू स्थायी प्रथाओं पर एक रोचक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके घरों, स्कूलों और समुदायों में स्थायी प्रथाओं को अपनाने के लिए शिक्षित करना था।
इस कार्यशाला में लगभग 200 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन की टीम द्वारा प्रदत्त विभिन्न स्थायित्व प्रथाओं को सीखा। फाउंडेशन की टीम में स्वयंसेवक जिज्ञासा, नव्या चौधरी, दीपाली, प्रिया यादव और सैंडी खंडा ने सक्रिय रूप से गतिविधियों में भाग लिया।
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन की गुरुग्राम शहर प्रमुख, सुश्री प्रिया यादव, ने छात्रों और व्यापक समुदाय में स्थायी आदतों को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक सैंडी खंडा ने खराब वायु गुणवत्ता, जल संकट और जलवायु से संबंधित आपदाओं जैसे मुद्दों को संबोधित करने की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने और जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए स्थायी प्रथाओं को अपनाना आवश्यक है।
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम की प्राचार्य, डॉ. नीलीमा कामरा ने ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन और जगरण कनेक्ट के सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्यशाला की प्रशंसा की और इसे छात्रों में स्थायी आदतें डालने के लिए एक शानदार प्रयास बताया।
कार्यशाला के समापन पर, स्वयंसेवक जिज्ञासा और नव्या चौधरी ने छात्रों को स्थायी प्रथाओं और आदतों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध करने हेतु प्रतिज्ञा पत्र वितरित किए। इसके अलावा, जगरण कनेक्ट द्वारा आयोजित स्थायित्व पर एक क्विज़ ने छात्रों को व्यस्त रखा और 'ग्रीन चैंपियंस' को उनके ज्ञान और प्रतिबद्धता के लिए पहचाना गया।
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाध्यापिका, रश्मि श्रीवास्तव ने ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन और जगरण कनेक्ट टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्रों के दैनिक जीवन को समृद्ध बनाने और स्थायी आदतों को विकसित करने में ऐसे कार्यशालाओं के मूल्य को रेखांकित किया।
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन और जगरण कनेक्ट के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला के माध्यम से, ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन छात्रों को शिक्षित और सशक्त बनाकर एक स्थायी समाज को बढ़ावा देने के अपने मिशन को जारी रखे हुए है।