वेटिंग टिकट से बाद में आने वाली किसी भी ट्रेन में कर पाएंगे यात्रा

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 12:20 PM (IST)

गुडग़ांव (ललिता): सिटी स्टेशन से ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को गर्मी के दौरान अब आरामदायक सफर मिलेगा। दरअसल ट्रेनों में गर्मियों के दौरान सभी ट्रेनों में बुकिंग पहले से ही फुल हैं, ऐसे में यात्रियों को वेटिगं टिकट अधिक मिलती हैं। ऐसे में यात्रियों को तत्काल टिकट पर भी वेटिगं टिकट मिलने पर यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पडता है। 

ऐसे में रेलवे टिकट की बुकिंग के समय विकल्प चुनकर यात्री उसके बाद आने वाली किसी भी छोटी बडी ट्रेन में बिना अतिरिक्त किराये के यात्रा कर सकते हैं। गर्मी के सीजन में यात्रियों को एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में सीट न मिल पाने के कारण उनको दिक्कतें न हों इसके लिए इस तरह के विकल्प की शुरूआत की है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

यह कहते हैं अधिकारी
अधिकारियों का कहना है कि एसी थ्री कोचों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने इस योजना की शुरूआत की। ऐसे में यात्री आसानी से किसी भी तर्ज की ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे, गर्मी के दौरान यात्रियों को वेटिंग टिकट आखरी समय तक भी कंफर्म न होने के कारण परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static