जगाधरी में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने झटके 2 गोल्ड, 2 सिलवर, 3 रजत
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 06:19 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता जो कि यमुना नगर के जगाधरी में सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गुरुग्राम से कराटे टीम कोच भारती सिंह व टीम मैनेजर मुस्कान मौजूद रहे। इन्होने बताया कि जगाधरी में टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें 2 गोल्ड मेडल, 2 सिलवर मेडल, 3 रजत पदक हासिल किया।
विजेजा खिलाडियों में आरती गोल्ड मेडल, यसिका गोल्ड मेडल, वंशिका सिलवर, सुदिती सिलवर मेडल, श्रेया, तनुष्का व मोनिका ब्रांज मेडल प्राप्त किया। भारती सिंह व टीम मैनेजर मुस्कान ने बताया कि जगाधरी में जीत हासिल करने बाद जाब टीम गुरुग्राम पहुंची तो यहां की लियो अकादमी ने टीम के सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पवन सिंह, ईश्वर चौधरी, गोविंदा कोच मौजूद रहे।