ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 2 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, कार्रवाई के आदेश
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:28 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कार्यभार संभालते ही डीसीपी ट्रैफिक का एक्शन देखने को मिला। कार्यभार संभालते ही डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वह हुडा सिटी सेंटर के पास जांच करने पहुंचे। यहां ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले जोनल अधिकारी व सिपाही की लापरवाही देखकर वह भड़क गए। इस पर अधिकारी ने दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अधिकारियों की मानें तो निरीक्षण के दौरान यहां पर कुछ वाहन रॉन्ग पार्किंग/नो पार्किंग में खड़े थे, जिनका नियमानुसार चालान किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करता है या कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुचारू रूप से कराते हुए सफर को सुगम व सुरक्षित बनाना है। इसके लिए पुलिस यातायात की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करती है। लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है ताकि लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके।