स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुग्राम की निशा यादव ने सिल्वर, ऊंची और लंबी कूद में पाया द्वितीय स्थान
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 07:37 PM (IST)

गुड़गांव, 31 मार्च (ब्यूरो): हरियाणा के हिसार में 29 से 30 मार्च तक आयोजित की गई सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुग्राम की एथलीट निशा यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो सिल्वर मेडल जीते है। निशा ने ऊंची कूद में दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर जीता। वहीं लंबी कूद में भी वो दूसरे स्थान पर रही।
गुरुग्राम के सेक्टर-15 विजय रतन विहार सोसायटी में रहने वाली निशा यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मां को दिया। जो स्वयं भी एक एथलीट रह चुकी है। उन्होने न केवल निशान का हौसला बढ़ाया बल्कि खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।
निशा यादव ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप में हरियाणा के विभिन्न जिलों से कई एथलीट शामिल हुए। इन सब के बीच उन्होंने अपनी मेहनत, कौशल और योग्यता से दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होने कहा कि उनका लक्ष्य प्रदेश और उसके बाद देश के लिए मेडल जीतना है। जिसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रही है।