गुरुग्राम की सड़कों पर बन रहे मौत के कुएं, बसई रोड पर सड़क धंसी

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 07:32 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : गुरुग्राम के बसई रोड पर सड़क धंसने की घटना ने शहर की जर्जर होती सड़कों और लापरवाह प्रशासन की पोल खोल दी है। रविवार रात बलदेव नगर के पास बसई रोड पर लगभग 6 फीट चैड़ा और गहरा गड्ढा बन गया था, जिसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई और पलट गई थी।

 

गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और चालक की जान बच गई, लेकिन यह हादसा आने वाले समय में बड़ी अनहोनी का संकेत दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बसई रोड पर लगातार सड़क धंसने की घटनाएं हो रही हैं। कुछ समय पहले कुटिया मंदिर के पास भी इसी तरह सड़क धंसने से करीब 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया था, अब फिर से उसी के पास फिर गड्डा बनने से राहगीरों और वाहन चालकों की जान पर खतरा मंडराने लगा है।

 

 

हादसे के 48 घंटे बाद भी नगर निगम और जीएमडीए की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी है। गड्ढे के कारण जहां पैदल राहगीरों को दिक्कत हो रही है, वहीं वाहन चालकों के लिए भी यह सड़क मौत का कुआं बनती जा रही है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस सड़क के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ था, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की गुणवत्ता की जांच हो और दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, जल्द से जल्द गड्ढे को ठीक कर सड़क को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static