पशु पेठ हटाने की मांग, हिंदूवादी संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:05 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका (ब्यूरो): विश्व हिंदू परिषद संगठन द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही गौकशी के रोकथाम को लेकर गांव अंखनाका के जंगलों में लग रही पशु पेठ को हटवाने को लेकर उपमंडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं विश्व हिंदू परिषद के नूंह जिला महामंत्री सतीश कुमार ने दिए ज्ञापन में बताया कि विधिवत सूत्रों से पता चला है कि गांव अंखनाका में ब्लाक पंचायत अधिकारी फिरोजपुर झिरका ने पशु मेला की अनुमति दी हुई है।

 

 

जबकि इस गांव में सबसे ज्यादा गोकशी व तस्करी होती है और यह क्षेत्र राजस्थान सीमा से सटा हुआ है। इन मामले में उक्त गांव काफी चर्चित है। इस कारण मैं आपसे यह अनुरोध करता हूँ कि उक्त गांव में लगने वाले पशु मेले को शहर क्षेत्र या आबादी क्षेत्र वाले स्थान पर लगवाया जाए। ताकि उक्त गोकशी व तस्करी को रोका जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हमारे सभी हिंदू संगठन इसका विरोध करेंगे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद संघ से शिवा सोनी, हिरेंद्र शर्मा, प्रदीप सैनी, अंशुल गोयल आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static