डीसी को सौंपा ज्ञापन, घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 07:44 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अखिल भारत हिंदू महासभा हरियाणा प्रदेश की ओर से गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में अवैध तरीके से घुसपैठ कर रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ गुरुग्राम डीसी के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया।

 

ज्ञापन में गुरुग्राम से इन अवैध घुसपैठियों को हरियाणा प्रदेश से अविलंब बाहर निकालने की मांग की गई। अखिल भारत हिंदू महासभा हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष सतीश रावत ने बताया है कि इन घुसपैठियों ने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखे हैं।

 

उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर पूरे हरियाणा में इन रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों को चिन्हित कर बाहर निकालने की मांग की है। यह ज्ञापन अखिल भारत हिंदू महासभा हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष सतीश रावत के नेतृत्व में सौंपी गई। इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष राज कुमार, राकेश रावत, प्रदेश महा सचिव जितेंद्र मित्तल, योगाचार्य योगेन्द्र ब्रह्मचारी, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष कृष भड़ाना, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष दिलबाग यादव आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static