वेशकीमती जमीन अवैध चल रही कॉमर्सियल गतिविधियां

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 08:00 PM (IST)

गुडग़ांव, : शहर में सरकारी जमीन का ठेकेदार पिछले एक वर्ष से जमकर फायदा उठा रहे हैं। राजीव चौक पर खाली पड़ी कई सैंकड़ों जमीन में करीब दो से तीन पार्किंग, शराब की दुकान, अहाता और कई जूस, पान की दुकानें व होलट चल रहे हैं।

जिला प्रशासन की तरफ से इस पार्किंग का कोई भी टेंडर नहीं किया है। जिससे सरकार के लाखों रुपयों के राजस्व का चुना लगाया जा रहा है। बतादें कि हम राजीव चौक स्थित रेडक्रास के अंडर आने वाली पार्किंग की जमीन की बात कर रहे हैं। जिस जमीन को ठेके पर लेने के लिए पहले लाखों की बोली लगी थी और सरकार को राजस्व प्राप्त होता था अब उसी जमीन पर कॉमर्शियल गतिविधियां बिना किसी टेंडर के चलाई जा रही हैं। टेंडर ना होने के पीछे अधिकारी कोरोना का नाम लेते हैं लेकिन सही बात तो यह भी है कि बहुत से ठेकेदार सरकार को राजस्व देकर बोली के माध्यम से जमीन को ठेके पर लेना चाहते हैं। आरोप है कि यहां कुछ प्रशासनिक अधिकारी ठेकेदार से मिलीभगत से बिना टेंडर ही अवैध रुप से यहां सभी दुकानें व पार्किंग चलाई जा रही है। जिससे सरकार को लाखों रूपए राजस्व का नुकसान होने का अंदेसा है। 

बता दें कि राजीव चौक पर लघु सचिवालय के सामने सरकारी कई एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। यहां जिला प्रशासन की तरफ से हर वर्ष एक साल के लिए टेंडर लगाए जाते हैं। यहां आरटीए व टैक्स विभाग द्वारा पकड़ी गई गाडिय़ों को खड़ा किया जाता है। दूसरी पार्किंग में यूपी, बिहार जाने के लिए बसें चलती है। यहीं इसी जमीन में शराब का ठेके  व अहाते के लिए भी प्रशासन की तरफ से टेंडर दिया जाता है, लेकिन पिछले साल से अब तक जिला प्रशासन की तरफ से इन पार्किंग व शराब की दुकान का टेंडर नहीं किया गया है। इस कारण करीब एक वर्ष से यहां अवैध रूप से पार्किंग व शराब की दुकानें चलाने का आरोप है।

यहां कई विभागों के अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिलकर यहां अवैध पार्किंग में ही दुकानें, होटल व अन्य कई तरह की दुकानें चला रहे हैं। आरोप है कि यहां कुछ अधिकारी मिलीभगत से इन पार्किंग ठेकेदारों से मिलकर लाखों रुपयों की अवैध वसूली भी कर रहे हैं। जिला प्रशासन की इस लापरवाही से सरकार के राजस्व  में जाने वाला लाखों रुपया लोगों की जेब में जा रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से लोगों की आंखों में धूल झोंक कर सरकार के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है।

वर्जन

कोरोना के चलते अभी तक इन पार्किंग का टेंडर नहीं हो पाया था, अब जल्द ही इन सभी के टेंडर लगाए जाएंगे, पार्किंग का संचालन इस समय रेड़ क्रॉस द्वारा किया जा रहा है। डॉ. यश गर्ग, जिला उपायुक्त, गुुरुग्राम

वर्जन-

हमारे पास पहले सात माह का टेंडर पाकिंग का था, लेकिन कोरोना के कारण टेंडर नहीं लगा है इस कारण हर माह टेंडर का नवीनीकरण करवाया जा रहा है।  राकेश यादव, पार्किंग संचालक

वर्जन-

शराब का ठेका एक माह से हमारी एजेंसी को मिला है, जिला प्रशासन की टीम ने पूरी जगह की पैमाईस कर ली है। जब भी प्रशासन की तरफ से फीस जमा करवाने का लेटर आएगा, फीस जमा करवा दी जाएगी। जितेंद्र भारद्वाज, शराब कारोबारी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static