नकली सोना देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, एक काबू
punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 08:02 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने नकली सोना देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के एक सदस्य को यहां इफको चौक से गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भगवान दास जिला मिर्जापुर (उतर प्रदेश) के रूप में हुई हैं।
दरअसल, 10 जनवरी 2025 को गांव भांगरोला के रामानंद ने खेडक़ीदौला थाना में नकली सोना देकर रुपये ठगी करने का केस दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच गुरुग्राम ने इंचार्ज नरेंद्र की अगुवाई में पीएसआई सचिन के नेतृत्व में टीम ने अंतरराज्यीय गैंग के एक सदस्य को इफको चौक गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान यूपी के मिर्जापुर निवासी भगवान दास के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले से ही करीब दो दर्जन केस दर्ज हैं। आरोपी थाना विन्ध्याचल जिला मिर्जापुर उतर प्रदेश से हिस्ट्रीशीटर है।
आरोपी भगवान दास के कब्जे से ठगी में काम आने वाले नकली सोना के छह पलासा गोली दिखने में असली सोना (वजन 600 ग्राम) तथा आरोपी द्वारा ठगे गए रुपयों में से 40 हजार रुपये बरामद किये गए हैं। आरोपी को पेश अदालत करके साथी आरोपी की तलाश के लिये पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि इस वारदात का खुलासा करने में सिपाही अजित की विशेष भूमिका रही हैं।