सोनभद्र के लाल को मिला 40 अंडर 40 अवॉर्ड, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनार्दन पांडेय को किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 09:06 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोनभद्र के ओरगाईं गांव के निवासी जनार्दन पांडेय को मीडिया जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए 40 अंडर 40 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। महज 33 साल की उम्र में एक बड़े मीडिया संस्थान के एडिटर पद तक पहुंचने और इसके पूर्व देश के दो बड़े मीडिया संस्थान में उत्तर प्रदेश स्टेट हेड रहने के दौरान उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए। उनकी यूपी की बेटियों के लिए बाथरूम न होने की रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा हो या फिर यूपी की बेटियों को माहवारी के दौरान सैनेटरी पैड न मिलने रिपोर्ट हो, लगातार उनके काम की चर्चा रही। अब उन्हें यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हाथों सम्मान मिला है। 

 

सोनभद्र के राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मीडिया स्टडीज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया। इसके बाद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से मीडिया प्रबंधन में एमबीए किया। इसके बाद वे देश के अग्रणी मीडिया संस्थानों के कई बड़े पदों पर रहते हुए सेवायें दे रहे हैं। 

 

जनार्दन पांडेय का सोनभद्र से गहरा नाता 

जनार्दन पांडेय नियमित सोनभद्र अपने घर आते जाते हैं। उनकी माता गीता पांडेय गांव में ही रहती हैं। कई बार लोगों ने उन्हें गांव से निकल कर दिल्ली नोएडा में जाकर बसने की सलाह दी लेकिन उन्होंने सोनभद्र की माटी छोड़कर जाने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। 

 

ग़ौरतलब है कि देश के प्रतिष्ठित एक्सचेंज फॉर मीडिया सस्थान की ओर से हर वर्ष देशभर के प्रतिभाशाली पत्रकारों को अवॉर्ड दिया जाता है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को हुआ। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव’ विषय पर विभिन्न पैनल चर्चा और वरिष्ठ पत्रकारों का संबोधन हुआ। इसमें संपादक जयदीप कर्णिक ने भी अपने विचार रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static