4 लोगों के हत्यारे को दो दिन की रिमांड, पत्नी को भेजा जेल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 10:29 PM (IST)

गुडगांव (ब्यूरो): साइबर सिटी के राजेंद्रा पार्क में हुए चार लोगों के हत्या कांड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राव राय सिंह को बुधवार को अदालत में पेश कर उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है, जबकि उनकी पत्नी बिमलेश को भोंडसी जेल में भेज दिया है। वहीं पूरे मामले से परदा मुख्य आरेापित के डिस्क्लोजर स्टेटमेंट से ही उठेगा। पहले वह अवैध संबंध के ऊपर जोर दे रहा था। अब पिछले आठ महीने से किरायेदार द्वारा किराया न देने की बात पर भी जोर दे रहा है। पुलिस डिस्क्लोजर स्टेटमेंट से पहले के किसी भी बयान को तरजीह नहीं दे रही है। बुधवार को भी पुलिस टीम राजेंद्रा पार्क घटना स्थल वाले मकान पर पहुंची थी।
बता दें कि अपनी पुत्रवधू सुनीता यादव के साथ ही किरायेदार कृष्णा तिवारी, उनकी पत्नी अनामिका तिवारी एवं बेटी सुरभि की हत्या करने के आरोपित मकान मालिक पूर्व फौजी राव राय सिंह व उसकी पत्नी बिमलेश यादव को राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर अदालत में पेश किया। बताया जाता है कि हिरासत में लेकर मकान मालिक के बेटे आनंद यादव से भी पूछताछ की जा रही है। भूमिका सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि वीरवार तक हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझ जाएगी। दरअसल, कृष्णा तिवारी के रिश्तेदार अश्वनी मिश्रा ने शिकायत दी है कि किराये को लेकर विवाद की वजह से राव राय सिंह सहित अन्य ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस वजह राव राय सिंह द्वारा सभी की हत्या अकेले करने की बात स्वीकार करने के बाद भी उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसके बेटे के ऊपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।
कई सवालों से उलझा है हत्याकांड का मामला
हत्याकांड कई सवालों को लेकर उलझा हुआ है। क्या केवल किराये के विवाद को लेकर कोई व्यक्ति जघन्य हत्याकांड को अंजाम नहीं दे सकता है, यदि किरायेदार से पुत्रवधू का अवैध संबंध था फिर किरायेदार की पत्नी व बच्चों पर क्यों हमला किया गया, चार लोगों की हत्या कर दी गई और शोर तक नहीं हुआ, क्या अकेला व्यक्ति चार लोगों की हत्या कर सकता है सहित कई सवाल हैं जिससे हत्याकांड उलझा हुआ है। इस वजह से हर किसी को डिस्क्लोजर स्टेटमेंट का इंतजार है।
सीसीटीवी में जाता दिखा आरोपी
सेना में नायक के पद से सेवानिवृत्त राव राय सिंह के राजेंद्रा पार्क स्थित मकान (ए-80) में बुधवार को भी राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पता किया जा रहा है कि रात में मकान के भीतर बाहर से तो कोई नहीं आया तो नहीं था। इस दौरान एक सीसीटीवी फुटैज भी सामने आई है, जिसमें आरोपी हत्याकांड के बाद हाथ में फरसा लेकर जाता हुआ दिख रहा है।
कृष्णा तिवारी के परिजनों ने पूरे मामले की जांच की मांग
इस पूरे हादसे में घायल बच्ची की हालत पहले के तुलना में ठीक है। कृष्णा तिवारी की छोटी बेटी विधि की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसके गले व सिर पर चोट के निशान हैं। ठीक होते ही उसे स्वजन गांव लेकर चले जाएंगे। वह इतनी डरी हुई है कि जब मंगलवार रात स्वजन उसे देखने पहुंचे तो खौफ में आ गई। इससे साफ है कि हत्याकांड का पूरा मंजर उसने अपनी आंखों से देखा है। इधर, गांव से पहुंचे स्वजन के साथ ही रिश्तेदारों की उपस्थिति में बुधवार दोपहर रामबाग में कृष्णा तिवारी, अनामिका तिवारी एवं सुरभि का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव से कृष्णा तिवारी के भतीजे सुबोध तिवारी एवं सौरभ तिवारी पहुंचे हैं। रिश्तेदारों में उनके साले अमित शुक्ला एवं मौजूद थे। वहीं बुधवार को कृष्णा तिवारी के परिजनों व समाज के लोगों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग उठाई है। परिजनों इसकी शिकायत भी पुलिस को दी है।
वर्जन
मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। रिमांड के दौरान मुख्य आरोपित राव राय सिंह से डिस्क्लोजर स्टेटमेंट लिया जाएगा। उसी से साफ हो जाएगा कि जघन्य हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया गया। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। राजीव यादव सहायक पुलिस आयुक्त
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static