प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में अवैध रूप से बेची जा रही शराब बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:47 AM (IST)

सोहना : सोहना आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। पकड़ी गई यह शराब एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में बेची जा रही थी। इसी दौरान सूचना के बाद आबकारी निरीक्षक सोमदत्त यादव की टीम ने अचानक छापेमारी कर दी।

आबकारी विभाग के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि पलवल रोड पर हिलालपुर मोड़ पर देशी व अंग्रेजी शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध रूप से प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में अवैध रूप से चलाये जा रहे शराब के ठेके से देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की है।

वहीं आबकारी विभाग के साथ मौजूद पुलिस टीम ने शराब बेचने वाले एक सेल्समैन को भी काबू किया है। आपको बता दें कि विधान सभा चुनावों के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर लगाम लगाने के लिए लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static