हरियाणा चुनाव में चला मनोहर मंत्र वाला मुद्दा, जनता बोली यह बिना पर्ची-बिना खर्ची वाला जादू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 05:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की साफ-सुथरी छवि और उनके विकास कार्यों ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। एग्जिट पोल के नतीजों को झुठलाते हुए भाजपा ने जिस तरह से चुनाव में सफलता हासिल की, उसका श्रेय मनोहर लाल के कार्यकाल में किए गए सुधारवादी कार्यक्रमों को दिया जा रहा है। "बिना पर्ची-बिना खर्ची" की नीति, जिसने युवाओं को सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता का भरोसा दिलाया, इस चुनाव में भाजपा का प्रमुख चुनावी मुद्दा बना।

 

 

मनोहर लाल खट्टर का प्रशासनिक कौशल

मनोहर लाल की स्वच्छ छवि और ईमानदार नेतृत्व ने हरियाणा के शहरी और ग्रामीण मतदाताओं पर गहरा प्रभाव छोड़ा। उनके कार्यकाल में शुरू किए गए "हर घर बिजली" अभियान, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे तक और बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को 24 घंटे तक बिजली दी गई, ने भाजपा को ग्रामीण क्षेत्रों में भारी समर्थन दिलाया। इसी तरह, स्वास्थ्य बीमा योजना, किसानों के लिए बिजली में छूट, और हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एसएसपी) को बढ़ाने जैसे कदमों से खट्टर की लोकप्रियता बढ़ी। खट्टर ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में बिना पर्ची-बिना खर्ची वाली नौकरी भर्ती प्रणाली को लागू कर सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया। इस नीति ने हरियाणा के युवाओं में विश्वास पैदा किया कि अब नौकरियों में सिर्फ योग्यता का ही मूल्यांकन होगा। उनके इस सुधारवादी कदम ने भाजपा को युवाओं का व्यापक समर्थन दिलाया, जिसका प्रभाव चुनाव परिणामों में स्पष्ट दिखा।

 

 

चुनावी रणनीति में RSS का योगदान

भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच तालमेल को मजबूत बनाने में भी अरुण कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही। अरुण कुमार, जिन्होंने कृष्ण गोपाल की जगह ली है, संघ की नई पीढ़ी के युवा नेताओं में से हैं और उनके नेतृत्व ने संघ और भाजपा के राजनीतिक समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाया।

 

 

भाजपा के भीतर खट्टर का प्रभाव

भाजपा के भीतर यह स्पष्ट है कि आगामी सरकार के स्वरूप और नेताओं की जिम्मेदारियों के निर्धारण में मनोहर लाल खट्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भले ही खट्टर अब केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन हरियाणा की राजनीति पर उनकी पकड़ और उनके कार्यों का असर बरकरार है। उनके समर्थकों का मानना है कि "मनोहर मंत्र" ने हरियाणा की जनता में जो विश्वास पैदा किया है, वह उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस चुनाव में मनोहर लाल खट्टर की छवि और विकास कार्यों ने हरियाणा की राजनीति में उन्हें एक स्थायी स्थान दिलाया है, और उनके समर्थक उन्हें राज्य का सबसे भरोसेमंद नेता मानते हैं। भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय निश्चित रूप से खट्टर के नेतृत्व को जाता है, जिसने हरियाणा में विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static