Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव के साथ म्यूजिक वीडियो में दिखने वाले इनाम का चौंकाने वाला खुलासा, बताई ये सच्चाई

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 07:26 PM (IST)

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम की उभरती हुई टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 25 वर्षीय राधिका की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने ही की, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दीपक ने अपने अपराध को स्वीकार भी कर लिया है। लेकिन इस घटना से जुड़े कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं, खासकर तब जब यह बात सामने आई है कि राधिका एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। इस वीडियो में राधिका के साथ नजर आए अभिनेता इनाम उल हक ने अब इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

क्या है म्यूजिक वीडियो का मामला?

राधिका यादव हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं, जिसका टाइटल "कारवां" था। इस वीडियो में उनके साथ इनाम उल हक भी थे। घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सवाल उठने लगे कि क्या इस वीडियो की वजह से पिता-बेटी के रिश्ते में तनाव था?

इनाम उल हक ने क्या कहा?

इनाम उल हक ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि राधिका की मां शूटिंग के समय सेट पर मौजूद थीं और पूरी तरह से सपोर्टिव थीं। उन्हें किसी भी चीज से आपत्ति नहीं थी। वीडियो शूट के बाद राधिका ने इसे ज्यादा प्रमोट नहीं किया, शायद इसलिए यह वीडियो ज़्यादा नहीं चला। हमने इसे डिलीट कर दोबारा रिलीज करने का फैसला किया था। राधिका बहुत कम बोलती थीं। सेट पर भी वह डायरेक्टर और टीम से ही बात करती थीं। हमारी कोई निजी बातचीत नहीं हुई थी।

सोशल मीडिया से मेरा कोई लिंक नहीं: इनाम उल हक

इनाम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका राधिका के सोशल मीडिया से कोई संबंध नहीं है। “लोग कह रहे हैं कि मेरी वजह से कुछ हुआ है, जो सरासर गलत है। मैंने राधिका के साथ कोई इंस्टा रील नहीं बनाई थी। जो भी वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक प्रोफेशनल म्यूजिक वीडियो था।”

क्या वीडियो को लेकर पिता थे नाराज?

इनाम उल हक का कहना है कि, “शूटिंग के दौरान राधिका ने बताया था कि जब उन्होंने गाना अपने पिता को सुनाया तो उन्हें वह पसंद आया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने पिता की पूरी इजाजत मिली हुई है।”

राधिका की एक्टिंग में रुचि थी

इनाम ने बताया कि राधिका ने शूटिंग के दौरान बताया था कि उन्हें एक्टिंग का शौक है। शूट के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें और भी काम में दिलचस्पी है। बाद में जब हम दिल्ली में एक और प्रोजेक्ट कर रहे थे, तब राधिका को फाइनल किया गया था। राधिका यादव की हत्या की जांच अभी जारी है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें म्यूजिक वीडियो भी शामिल है। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है जो यह साबित करे कि म्यूजिक वीडियो या सोशल मीडिया एक्टिविटी सीधे तौर पर हत्या का कारण बनी हो।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static