मानेसर से मेयर प्रत्याशी डा. इंद्रजीत यादव ने किया नामांकन

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 09:09 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो): मानेसर से मेयर प्रत्याशी डा. इंद्रजीत यादव ने आज अपना नामांकन कर दिया। डा. इंद्रजीत यादव ने कहा कि कुछ लोगों को आज कल में टिकट मिली लेकिन उन्हे तो क्षेत्र की जनता ने 5 साल पहले ही टिकट दे दिया था वे क्षेत्र की जनता द्वारा दी गई टिकट से चुनावी मैदान में है।

 

डा. इंद्रजीत यादव ने कहा कि मै बीते 5 साल से क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटी है। मानेसर क्षेत्र के 30 गांवों व सभी सोसायटियों में एक भी ऐसा घर नहीं हैं जिस दरवाजे पर मै नहीं पहुंची। डा. इंद्रजीत यादव ने कहा कि यह समय है एकजुट के साथ क्षेत्र के विकास पर मुहर लगाने का। क्षेत्र की जनता समझदार है। क्षेत्र की जनता को पता है कि चुनाव के बाद क्षेत्र में उनकी सबसे अधिक सेवा कौन करेगा।

 

क्षेत्र के लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ जन जन तक कौन पहुंचाएगा। अपना नामांकन करने के बाद डा. इंद्रजीत यादव ने दर्जन भर गांवों में डोर टू डोर अभयान भी चलाया और लोगों से सीधे संपर्क किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static