मोहम्मदपुर अहीर की जनसभा होगी ऐतिहासिक: नरेंद्र यादव

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 08:41 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): विकल्प नहीं संकल्प। इसी सोच के साथ राजनीति के मैदान में आए हरियाणा के पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव की कल रविवार 11 अगस्त को सोहना-तावड़ू विधानसभा में एक जनसभा होगी। मोहम्मदपुर अहीर में पंचगांव रोड स्थित कृष्णा पैलेस में आयोजित इस जनसभा में भारी से भारी संख्या में पहुंचें।


नरेंद्र सिंह यादव ने सोहना-तावडू़ विधानसभा को अपनी राजनीतिक कर्मस्थली के रूप में चुना है। शिव की नगरी सोहना ऐतिहासिक नगरी है। भोले बाबा का आशीर्वाद लेकर नरेंद्र सिंह यादव राजनीति के मैदान में आए। क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को उन्होंने प्रमुखता से उठाया है। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार सोहना-तावड़ू विधानसभा में समुचित विकास का वायदा करते हुए नरेंद्र सिंह यादव कहते हैं कि जिस तरह से क्षेत्र के हालात हैं, ऐसे में नहीं लगता कि जनप्रतिनिधियों ने यहां के विकास के लिए कोई प्रयास किए हों। जो व्यवस्था, जो सिस्टम पुराने ढर्रे से चला आ रहा है, उसी में जनता उलझी हुई है। सुविधाओं के नाम पर जनता ठगी जा रही है।

 

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अपने मुद्दों को प्रभावी रूप से उठाने के लिए, राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए कल रविवार को मोहम्मदरपुर अहीर जरूर पहुंचें। यह जनसभा हम सबके मिल-बैठकर बात करने का माध्यम होगी। अपनी राजनीतिक एजेंडा वे जनता के बीच रखेंगे और जनता भी अपनी समस्याओं से अवगत कराएगी। नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे, यह सब लोग खुद से ही प्रयास करें। वे सबके बीच से ही हैं। सबका भला चाहते हैं। यह चुनाव सिर्फ उनका नहीं है, बल्कि पूरी सोहना-तावड़ू विधानसभा की जनता का चुनाव है। जनता ही यह चुनाव लड़ेगी। जनता के हित उनके लिए सर्वोपरि हैं। उनके हितों की रक्षा करने के लिए ही वे इस क्षेत्र में आए हैं उनका साथ चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static