अब सड़क पर छोड़े मवेशी तो दर्ज होगा केस, MCG कमिश्नर ने दिए आदेश

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 08:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सड़कों पर मवेशी छोड़ने वालों से नगर निगम सख्ती से निपटेगा। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए निगम उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा। नगर निगम द्वारा शहर को खुले में घूमने वाले पशुओं से मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्ट्रे कैटल फ्री गुरुग्राम अभियान को अब और अधिक प्रभावी व सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। अभियान की निगरानी और नेतृत्व अब संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी स्वयं करेंगे, ताकि अभियान में तेजी लाई जा सके और मवेशियों को सुरक्षित रूप से गौशालाओं व नंदी शालाओं में भेजा जा सके।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने सोमवार को निगम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में संयुक्त आयुक्तों को इस अभियान का प्रत्यक्ष नेतृत्व सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति निगम के कार्य में अड़चन न डाले। अभियान के दौरान टीमों के साथ पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।


डेढ़ माह में 393 मवेशी पकड़े:
बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले डेढ़ माह के दौरान 393 मवेशियों को पकड़ा गया है। इनमें 186 गाय, 189 सांड और 9 बछड़े शामिल हैं। सभी पकड़े गए मवेशियों को निर्धारित गौशालाओं और नंदी शालाओं में भेजा गया है। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि अभियान को निरंतर जारी रखते हुए मुख्य सडक़ों, आवासीय क्षेत्रों और व्यस्त चौराहों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं और यातायात बाधाओं को रोका जा सके।


बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था की भी विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि निगम की टीमें नियमित रूप से सफाई कार्य कर रही हैं और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कूड़ा व मलबा खुले में फेंकने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में सहायक सफाई निरीक्षकों की टीम द्वारा 92 व्यक्तियों पर 49,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स द्वारा भी दो व्यक्तियों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा एक वाहन को जब्त किया गया।


निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित गुरुग्राम निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए आवारा पशुओं की समस्या और गंदगी फैलाने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे निगम का सहयोग करें, नियमों का पालन करें और शहर को स्वच्छ व सुरक्षित बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त अंकिता चौधरी, यश जालुका व रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ प्रीतपाल सिंह, डॉ नरेश कुमार, विशाल कुमार, डॉ जयवीर यादव व रविन्द्र मलिक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static