आईआईसीए मानेसर और एचसीसीआई के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 07:48 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) और हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एचसीसीआई) के बीच एमओयू साइन किया गया। इसका उद्देश्य दोनों संस्थानो के बीच संसाधनों को साझा करते हुए पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने के संदर्भ में उद्योग हितधारकों के बीच व्यावसायिकता का संचार करना है। एचसीसीआई, आईआईसीए के सहयोग से मालिकों, युवा उद्यमियों और उद्योग प्रबंधको व कर्मचारियों को संबंधित विशेषज्ञता के साथ पेशेवर बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा, जो ज्ञान स्पेक्ट्रम को व्यापक बनाने और उनके कौशल सेट में सुधार करने के लिए पेश किए जा सकते हैं।

 

बैठक के दौरान आईआईसीए की ओर से सेंटर फॉर इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी के प्रमुख डॉ. केएल ढींगरा तथा एचसीसीआई के अध्यक्ष रजनीश गर्ग ने कई प्रमुख उद्योगपतियों/व्यवसायियों की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एचसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीबी गोयल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. ढींगरा ने कहा कि यह एक सामयिक पहल है। इससे हरियाणा में औद्योगिक यूनिटों के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण से अधिक व्यावसायिकता वाले लोगों का एक कैडर तैयार होगा। वहीं रजनीश गर्ग ने कहा कि इकाइयों को अपने परिचालन के लिए पदाधिकारियों की क्षमता बढाने और उन्हे ंसक्षम बनाने के आवश्यकता है। एचसीसीआई के लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि वह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के शीर्ष संस्थान के साथ इस तरह का संबंध बनाने वाला हरियाणा का पहला संगठन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static