गाड़ी ले जाने पर युवक की बीच सड़क की पिटाई
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 02:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गाड़ी ले जाना एक युवक को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने नशे में धुत होकर अपने पिता व भाई के साथ मिलकर युवक की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घायल को लोगों ने सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के आया नगर में रहने वाले करन पाल ने बताया कि वह 9 अप्रैल की शाम को अपनी इको गाड़ी लेकर गुड़गांव आए थे। यहां शंकर चौक से सवारी बैठाकर वह वापस आया नगर जा रहे थे। जब वह नीलकंठ अस्पताल के पास पहुंचे तो उनके पड़ोस में रहने वाला रोहित, उसका भाई प्रवीन ने उसे रोक लिया और उसकी बेरहमी से बीच सड़क पर पिटाई की। लोगों को एकत्र होते देख वह अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, करन की मानें तो रोहित शराब के नशे में धुत था और वह उसे गाड़ी न ले जाने के लिए बार-बार कह रहा था। इस पर उसने कहा कि जब गाड़ी उसकी अपनी है तो वह इस गाड़ी को कहीं लेकर क्यों नहीं जा सकता। गाड़ी ले जाने की रंजिश रखते हुए रोहित ने अपने भाई के साथ मिलकर उससे मारपीट की है।