नौतपा हो गया है शुरु, रहेगा 2 जून तक

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 07:41 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : उत्तर भारत सहित देश के कई प्रदेशों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। अगले 5 दिन तक प्रचंड गर्मी की चेतावनी भी दी गई है। देश के 6 राज्यों में लू का प्रकोप जारी है। 25 मई से 9 दिन तक चलने वाला नौतपा भी शुरु हो गया है। नौतपा के चलते कई क्षेत्रों में पारा 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंंचने का अनुमान है।

 

मौसम के जानकारों का कहना है कि राजस्थान के फलौदी में तो गत दिवस पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने 6 राज्यों दिल्ली, राजस्थान, हहरियाणा, पंजाब, यूपी, गुजरात व मध्यप्रदेश में लू का रेड अलर्ट भी जारी किया है। उधर जिला प्रशासन ने भी आमजन से आग्रह किया है कि वे आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें। दोपहर में घरों से बाहर कम ही निकलें।

 

वृद्धजनों व बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। दिन के साथ-साथ रातें भी काफी गर्म बनती जा रही हैं। उधर ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि 25 मई को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा की शुरुआत हो गई है, जो आगामी 2 जून तक रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के काफी करीब होता है और  उसकी किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं। उधर बिजली की मांग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

 

गर्मी अधिक पडऩे से बिजली की आपूर्ति भी फॉल्ट आने केकारण बाािधत हो रही है। बिजली की आपूर्ति में व्यवधान आने के कारण पेयजल आपूर्ति के बाधित होने का साममना आमजन को करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static