करनाल के CA ने गुरुग्राम में की आत्महत्या, सुसाइट नोट में लिखी अजीब बातें...पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 11:57 AM (IST)

गुरुग्राम : गुरुग्राम की एक कम्पनी के सी.ए. ने दिल्ली स्थित फ्लैट में मुंह में हीलियम गैस भरकर खुदकुशी कर ली। दिल्ली पुलिस को मौके पर मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक धीरज कंसल ने लिखा था कि अगर उसकी फेसबुक पोस्ट डिलीट हो जाए तो यह नोट उसके विचार व्यक्त करने के लिए है। उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। किसी को परेशान न किया जाए। मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर दुखी न हों, आत्महत्या करना बुरा नहीं है। मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है और न ही कोई मुझसे भावनात्मक रूप से जुड़ा है।

जानकारी अनुसार हरियाणा के करनाल निवासी 25 वर्षीय धीरज कंसल गुड़गांव में चार्टर्ड अकाऊटेंट था। वर्ष 2003 में उसके पिता की मौत हो गई थी। उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। उसका कोई भाई बहन भी नहीं है। धीरज गुड़गांव से सटे दिल्ली के महिपालपुर के एक पी.जी. में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक धीरज का शव बैड पर पीठ के बल पड़ा था और उसके मुंह में हीलियम सिलैंडर से जुड़ी पाइप लगी हुई थी। चेहरे पर मास्क और उस पर प्लास्टिक लिपटी हुई थी जिसे गर्दन के पास सील किया गया था। पास ही सिलैंडर, मास्क और मीटर लगा हुआ उपकरण बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि धीरज ने पाइप के सहारे मुंह में हीलियम गैस भर लिया था जिससे उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि हीलियम गैस से सुसाइड का संभवत देश में यह पहला केस है। यह गैस शरीर में ऑक्सीजन की जगह ले लेती है जिससे व्यक्ति को बिना पीड़ा के दम घुटने से मौत हो जाती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static