सोहना रोड पर ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 09:06 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : गुरुग्राम शहर के प्रमुख मार्गों में शामिल सोहना रोड पर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें नियमों को ठेंगा दिखाते वाहन बिना नंबर प्लेट के, ओवरलोड और खतरनाक सामान के साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने इन पोस्ट्स में ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं।

 

लोगों का कहना है कि गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस की नाक के नीचे ऐसे अवैध वाहन बेधड़क दौड़ते हैं, जिन पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी होती, जिससे उनकी पहचान कर पाना और शिकायत दर्ज कराना मुश्किल हो जाता है। खासकर सुबह और शाम के समय, जब सोहना रोड पर ट्रैफिक सबसे ज्यादा होता है, तब लोहे की रोड और सरिये को बॉडी से बाहर निकाले हुए ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर चलते हैं। ऐसे में जरा सी भी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। कुछ यूजर ने लिखा हर रोज ऐसे वाहन देखते हैं, जो किसी की जान ले सकते हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस आंखें मूंदे बैठी है।

 

क्या किसी हादसे का इंतजार है, लोगों ने ट्रैफिक विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि सोशल मीडिया पर डाली जा रही इन तस्वीरों और वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तुरंत चालान, जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static