गुरुग्राम में स्वच्छता की नई लहर: विधायक मुकेश शर्मा ने झाड़ू थामकर दिया स्वच्छ गुरुग्राम का संदेश

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 04:22 PM (IST)

गुडगांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने एक बार फिर स्वच्छता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने "स्वच्छ गुरुग्राम - स्वस्थ गुरुग्राम" अभियान के तहत एक मिसाल कायम की है। रविवार की सुबह, जब शहर के अधिकतर लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, मुकेश शर्मा ने खुद झाड़ू थामकर सफाईकर्मियों के साथ ज्योति पार्क में सफाई अभियान चलाया। यह दृश्य न केवल शहरवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि स्वच्छता केवल सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।

 

इस दौरान, उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा, "स्वच्छता न केवल हमारे शहर को सुंदर बनाएगी, बल्कि हमें बीमारियों से बचाएगी। हमारा दृढ़ संकल्प है कि अगले 100 दिनों में हम गुरुग्राम को पूरी तरह स्वच्छ बना देंगे। यह सिर्फ एक शुरुआत है, और इस मुहिम में गुरुग्राम के हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।"

 

स्वस्थ और सुंदर गुरुग्राम का सपना:

मुकेश शर्मा ने आगे कहा, "गुरुग्राम देश का आर्थिक और तकनीकी हब है, लेकिन स्वच्छता के बिना इसकी वास्तविक पहचान अधूरी है। हमारा यह अभियान केवल कचरा हटाने का नहीं, बल्कि मानसिकता बदलने का भी है। हम चाहते हैं कि लोग स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करें। इस अभियान के जरिए हम शहर को न केवल कचरे से मुक्त करेंगे, बल्कि एक स्वस्थ वातावरण भी प्रदान करेंगे, जहां हर नागरिक गर्व से कह सके कि वह गुरुग्राम का निवासी है।"

 

स्वच्छता अभियान के साथ ही मुकेश शर्मा ने सामुदायिक भवन, ज्योति पार्क के कायाकल्प हेतु भी विशेष निर्देश जारी किए ताकि यह भवन स्थानीय निवासियों के लिए अधिक उपयोगी और आकर्षक बन सके।

 

इस कार्यक्रम के दौरान मुकेश शर्मा के साथ जितेंद्र वर्मा, विशाल कटारिया, विधि प्रकोष्ठ प्रभारी अक्षय वत्स, अर्जुन मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र बजाज, दयानंद आहूजा, गणेश दत्त, ईश्वर हुड्डा, भीमसेन वर्मा, सतबीर पहलवान, साहब सिंह, मोहन मुंडा खेड़ा, बलवान सिंह, चहल जसवंत, गंडास सहगल, और कृष्ण कुमार भी शामिल रहे। इन सभी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपना समर्थन और सहयोग व्यक्त किया।

 

स्थानीय जनता की सराहना और समर्थन:

मुकेश शर्मा के इस प्रेरणादायक कदम ने स्थानीय जनता के बीच एक नई ऊर्जा का संचार किया है। उपस्थित लोगों ने इस अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे गुरुग्राम की स्वच्छता के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया। स्थानीय निवासियों ने कहा, "विधायक जी का यह कदम वास्तव में अनुकरणीय है। जब हमारे नेता स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई करेंगे, तो हमें भी स्वच्छता की जिम्मेदारी समझनी होगी। यह हमारे शहर के लिए एक गौरव का क्षण है।"

 

विधायक मुकेश शर्मा ने यह भी कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने गुरुग्राम के सभी निवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने आसपास के इलाकों को साफ-सुथरा बनाए रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static