दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर अब यात्री करा पाएंगे जीरो एफआईआर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:30 AM (IST)

 

गुडग़ांव(ललिता): जल्द ही सिटी स्टेशन से ट्रेन में सवार यात्री मोबाइल ऐप की सहायता से शिकायत दर्ज करवा पाएंगे। शिकायत जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज होगी। साथ ही उस पर आरपीएफ तुरंत जांच करेगा।यह जानकारी आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने दी। एक बड़ी योजना के तहत ये सेवा मिलेगी। इस मोबाइल ऐप से उत्पीडऩ, चोरी और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की शिकायत की जा सकेगी। यह सेवा पहले से कुछ राज्यों में मौजूद है और आने वाले समय में दिल्ली रेवाडी रूट पर भी शुरू होने को है।

यात्रियों को अब किसी समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए अगले स्टेशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह जल्द ही मोबाइल ऐप से शिकायत दर्ज करवा पाएंगे और उनकी मदद के लिए आरपीएफ की ओर से तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी। यह शिकायत जीरो एफआईआर के तौर पर देखी जाएगी और एफआईआर के बाद उसकी तुरंत जांच भी होगी। यह है जीरो एफआईआर जीरो एफआईआर का मतलब है किसी भी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है। साथ ही वह एफआईआर किसी भी उपयुक्त पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर भी की जा सकती है। अभी अगर यात्री को किसी भी घटना की शिकायत दर्ज करवानी होती है तो उसे टिकट परीक्षक से शिकायत फॉर्म लेकर भरना होता है। जिसे आरपीएफ और जीआरपी को अगले स्टेशन पर सौंप दिया जाता है। यह फॉर्म बाद में स्वाचालित रूप से एफआईआर में बदल जाता है। इससे शिकायत की जांच में देरी भी होती है और यात्री को तुंरत मदद भी नहीं मिल पाती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static