नूंह सीआई ने 45 लाख के चोरी के फोन और घड़ी पकड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 08:53 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): अपराध जांच शाखा पुलिस ने नूंह सोहना रोड से चोरी के 200 मोबाइल व 50 स्मार्ट वॉच बरामद की हैं। ये मोबाइल एक कंटेनर में ले जाए जा रहे थे। इन्हें बेचने का प्रयास कर रहे राजस्थान निवासी एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस का दावा है कि चोरी की वारदात में लिप्त दूसरे लोगों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम माजिद खां निवासी गांव गोतौली अलवर बताया। सीआईए टीम ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 22 कार्टून मिले।

 

इनमें से 20 कार्टून में आईक्यूओओ कंपनी के 200 मोबाइल तथा 2 कार्टून में 50 कैसिओ कंपनी की स्मार्ट वॉच भरी मिली। पुलिस ने जब इनका बिल व संबंधित दस्तावेज मांगे तो चालक ये पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर पाया।

 

सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि एक आरोपी को इसमें गिरफ्तार किया गया है। प्रथम पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने आंध्र प्रदेश में कुरनूल  में एक अमेजॉन कंपनी की गाड़ी काटी थी। फोन और घड़ी की कीमत करीब 45 लाख रुपए है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इस पूरी वारदात में 4 से 5 लोग शामिल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static