काली स्कॉर्पियो का आंतक, पुलिस ERV को टक्कर मारी, पब्लिक ने पकड़कर पीटा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 25, 2025 - 10:29 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में काली स्कॉर्पियो का आंतक देर रात को देखने को मिला। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने न केवल पुलिस नाके को तोड़ दिया बल्कि उस गाड़ी का पीछा कर रही पुलिस की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल यानी ERV को भी टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद स्कॉर्पियो मौके पर ही रुक गई जिसके बाद सड़क पर मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो सवार को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी। पुलिस ने उसे पब्लिक से बचाया और थाने ले गई जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस को गाड़ी में शराब की बाेतलें भी बरामद हुई हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, एसीपी सदर यशवंत सिंह देर रात को नाइट चेकिंग पर थे। उन्होंने गुड़गांव ईस्ट जोन एरिया में एक काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियों को सड़क पर उत्पात करने देखा तो इस गाड़ी चालक को काबू करने के लिए आसपास मौजूद सभी ईआरवी को मैसेज दिया। इस पर डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में मौजूद ईआरवी 246 की टीम को सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास यह गाड़ी दिखाई दी। स्कॉर्पियो का चालक इसे तेज रफ्तार से बेहद ही लापरवाही से इफ्को चौक की तरफ ले जा रहा था। इस पर ईआरवी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इफ्को चौक के पास से गाड़ी ने एमजी रोड की तरफ टर्न ले लिया और इफ्को चौक पर लगे पुलिस नाके को तोड़ते हुए एमजी रोड़ पर दौडती रही। ईआरवी द्वारा हूटर बजाकर स्कॉर्पियो को रुकवाने का प्रयास किया तो वह गाड़ी को और तेज भगाने लगा। जब गाड़ी सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो यहां वाहनों की काफी अधिक भीड़ थी जिस पर यह स्कॉर्पियो चालक रुक गया। पुलिस को पीछे लगा देखकर इसने अपनी गाड़ी को बैक किया और पुलिस ईआरवी में जोरदार टक्कर मार दी। 

 

टक्कर लगते ही आसपास मौजूद वाहन चालक और अन्य लोगों ने स्कॉर्पियो सवार को काबू कर लिया। स्कॉर्पियो में दो लोग सवार थे जिसमें बागपत निवासी भारत गाड़ी चला रहा था जबकि पलवल निवासी साहिल तंवर साइड में बैठा था। इस पर पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक द्वारा गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाकर, गाड़ी को लापरवाही से तेज व गफलत में चलाकर अपनी व अन्य लोगों की जान को जोखिम में डालने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने पर इनके खिलाफ डीएलएफ फेज-2 थाने में केस दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया।

 

पुलिस ने बताया कि मामले में भारत को नियमानुसार गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच के दौरान मामले में साहिल तंवर की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। ऐसे में उसे छोड़ दिया गया। वहीं, पुलिस को जांच के दौरान गाड़ी से शराब की बोतलें भी मिली हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static