दुर्घटना में परिचालक की मौत, चालक व कैंटर मालिक घायल

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 01:14 PM (IST)

फर्रुखनगर(जेपी): फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में केएमपी रोड पर खेडे खराब ट्राला में कैंटर टकराने से परिचालक की मौत व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कैंटर मालिक को भी चोटें आई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में कृष्ण लाल पुत्र फू लसिंह निवासी बलड़ी करनाल ने बताया कि उनके पास एक कैंटर है देविंद्र पुत्र राम प्रकाश नहडोली उप्र व कंडेक्टर राजीव के साथ गाड़ी में सवार होकर 7 जनवरी को रात्रि करीब नौ बजे पानीपत से मानेसर के लिए टाइल लोडिंग करने के गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static