पार्क ग्रेसियन अस्पताल ने शुरू किया नया इंस्टिट्यूट IMARS, प्रोफेसर डॉक्टर पवनिंद्र लाल के नेतृत्व में मरीजों को मिलेगा एडवांस इलाज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 06:37 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): पार्क ग्रेसियन हॉस्पिटल को आज अपने नए इंस्टिट्यूट IMARS की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. यहां सर्जरी के लिए एडवांस सुविधाएं होंगी. ये इंस्टिट्यूट मिनिमल एक्सेस, एडवांस सर्जिकल साइंस और रोबोटिक सर्जरी की सुविधाओं से लैस है. रोबोटिक सर्जरी के माहिर और दुनियाभर में मशहूर प्रोफेसर (डॉक्टर) पवनिंद्र लाल IMARS इंस्टिट्यूट के साथ चेयरमैन के रूप में जुड़े हैं.
प्रोफेसर लाल एक प्रतिष्ठित मेडिकल प्रोफेशनल हैं, जिनके पास सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल में वर्षों का अनुभव है. प्रोफेसर लाल को साल 2016 में डॉक्टर बीसी रॉय नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद 2021 में उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल अवार्ड से नवाजा गया. दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और लोक नायक हॉस्पिटल में सर्जरी के हेड और मिनिमल एक्सेस सर्जरी विभाग के चेयरमैन के रूप में भी प्रोफेसर लाल अपनी सेवाएं दे चुके हैं. एमएस, डीएनबी, एफआरसीएस (ईडनबर्ग, ग्लासगो, आयरलैंड), एफएमएएस, एफआईएमएसए, एफसीएलएस, एफएसीएस और एफआरसीएसएड जैसी पहचान उनके नाम के साथ जुड़ी है. डॉक्टर लाल को भारत में मिनिमल एक्सेस और रोबोटिक सर्जरी के अग्रणी डॉक्टरों में शुमार किया जाता है.
पार्क ग्रेशियन अस्पताल में IMARS का शुभारंभ होने से सर्जरी में एडवांस रोबोटिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, जो सर्जिकल केयर में एक महत्वपूर्ण कदम है. IMARS अस्पताल लेटेस्ट रोबोटिक सिस्टम के साथ रोबोटिक सर्जरी की सुविधा देगा जिसमें बहुत ही सटीक, नियंत्रित और जटिल कंडीशन में भी आसानी के साथ एडवांस सर्जरी की जा सकेगी. नई तकनीक की मदद से मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की जा सकेगी, जिसमें छोटे कट लगाए जाते हैं और रिकवरी का समय कम हो जाता है, निशान कम आते हैं, अस्पताल में ज्यादा दिन नहीं रुकना पड़ता है और मरीज के लिए रिजल्ट आते हैं.
प्रोफेसर (डॉक्टर) पवनिंद्र लाल इस नई जिम्मेदारी का नेतृत्व करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ''मैं पार्क ग्रेशियन अस्पताल के साथ जुड़ने और IMARS इंस्टिट्यूट का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं. हमारा मिशन स्पष्ट है, मरीजों को एडवांस और सटीक सर्जिकल सुविधा देनी है. रोबोटिक टेक्नोलॉजी की मदद से हम मरीज के इलाज और रिकवरी को बेहतर बना सकते हैं. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं कि IMARS मिनिमली इनवेसिव और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में नए स्टैंडर्ड सेट करेगा.''
IMARS इंस्टिट्यूट में व्यापक केयर दी जाएगी. यहां मिनिमली इनवेसिव सर्जरी से लेकर एडवांस रोबोटिक इंटरवेंशन की सुविधा रहेगी, जिससे ये सुनिश्चित होगा कि मरीजों को हाई स्टैंडर्ड का इलाज मिले. ये पहल पार्क ग्रेशियन अस्पताल की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मरीजों को वर्ल्ड क्लास केयर प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है. अस्पताल का पोस्ट-ऑपरेटिव केयर प्रोग्राम मरीज की रिकवरी के कमिटमेंट को पूरा करता है, साथ ही मरीजों को सर्जरी के तुरंत बाद आवश्यक सपोर्ट और इफेक्टिव रिकवरी प्रदान करता है.
प्रोफेसर (डॉक्टर) पवनिंद्र लाल के नेतृत्व में पार्क ग्रेशियन अस्पताल का IMARS इंस्टिट्यूट रोबोटिक सर्जरी और मिनिमल एक्सेस सर्जिकल तकनीक के क्षेत्र में लीडर बनने को तैयार है, जहां मरीजों को एडवांस सुविधाओं के साथ इलाज मुहैया कराया जाएगा.