स्टेडियम में तैयार होगें खिलाडी : मुकेश

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 05:08 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: भाजपा के वरिष्ठ नेता अध्यक्ष श्री श्याम परिवार महासंघ, सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम में खेल व खिलाड़ियों के लिए अपने संकल्पों को साझा किया है। मुकेश शर्मा ने कहा है कि गुरुग्राम में सेक्टर-5 का ग्राउंड मेला, सर्कस व र्केट लगाने के लिए नहीं बना है।

 

हाल में पेरिस ओलंपिक को देखते हुए मुकेश शर्मा ने कहा हमारा संकल्प इस ग्राउंड पर मल्टीस्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम बनाने का है। यहां विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। जो न केवल हरियाणा का बल्कि पूरे भारत का नाम दुनिया के मंच पर रोशन करेंगे। मुकेश शर्मा जी ने आगे कहा की हमारा लक्ष्य स्पष्ट है, हमारा संकल्प अडिग है। इस स्टेडियम से निकले हुए खिलाड़ी जब ओलंपिक में तिरंगा लहराएंगे। जिसके बाद हम सब गर्व से कह सकेंगे की यह गुरुग्राम सेक्टर-5 के उस ग्राउंड की देन है, जहां कभी रेहडी व मेला लगता था आज यहां खिलाडी तरासे जा रहे है।

 

 

खाटू श्याम बसें की रवाना

मुकेश शर्मा के पुत्र अंशुल शर्मा ने रविवार को एक बार फिर से खाटू श्याम भक्तों के लिए नि:शुल्क बसे रवाना की। उन्होने राजेन्द्र पार्क व राजीव नगर क्षेत्र के श्याम भक्तों को बस यात्रा के जरिए खाटू श्याम भेजा। अंशुल शर्मा ने श्याम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि खाटू बाबा की महिमा अपार है। बाबा सभी श्याम भक्तों का कष्ठ स्मरण मात्र से दूर कर देते है।

 

 

डोर टू डोर अभियान

वही मुकेश शर्मा के पुत्र अंशुल शर्मा ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया।  उन्होने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे विधानसभा चुनाव में मुकेश शर्मा पहलवान को मजबूत करें। जिससे गुरुग्राम का समान विकास व भेदभाव रहित हो सके। उन्होंने आज जिस गति से विकास कार्य हो रहे हैं। ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला। अभियान को लोगों का जबरजस्त आश्वासन व जोरदार समर्थन मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static