वीआईपी अतिथि बनकर केबीसी शो में पहुंची पूजा शर्मा

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 03:58 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : अपने अलग अंदाज और प्रतिभावान व्यक्तित्व की मालिक पूजा शर्मा जो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मीडिया जगत हो या छोटे पर्दा बिजनेस जगत हो या सामाजिक सभी में मिसाल बन गई है 14 वर्ष में 14 कंपनियां खोलने वाली सबसे कम उम्र की उद्योगपति हैं। हाल ही में देश के सबसे बड़े शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर भी अपनी मुस्कान से चार चांद बिखरती नजर आई, वीआईपी गेस्ट के रूप में शो का हिसा बनी, जहां महानायक अमिताभ बच्चन से पूजा ने जम कर मस्ती और अपने दिल की  बातें शेयर करी,

 

महानायक से मिलकर जीवन के चलते संगर्षो को याद करके भावुक भी हुई, जीवन में उतार-चढ़ाव में जब भी वो खुद को उदास महसूस करती है तब वो बच्चन साहब की कविताएं सुनकर खुद को हिम्मत देती है ,वो उनकी ही कविताएँ सुनती है जब भी वो उदास होती है, महा नायक बच्चन साहब ने भी उनकी हौसला अफ़ज़ाई की। गोरतलब है कि पीएमसी ग्रुप के डायरेक्टर्स पूजा शर्मा और अंकुर बंसल केबीसी के सेट पर पहुंचे और शो के वीआईपी गेस्ट बनकर शो का आनंद लिया।

 

पीएमसी ग्रुप के डायरेक्टर अंकुर बंसल ने शो की भरपूर तारीफ की और सभी को बधाई दी। पीएमसी ग्रुप जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट लेकर जनता के बीच आ रहा है पीएमसी ग्रुप जो निरंतर 14 वर्ष से अपनी सेवाएं देता आ रहा है आज देश का नंबर वन ब्रांड बैन चुका है। देश भर से हजारों ग्राहकों को अपनी सेवाएं दें, ग्राहकों के दिल पर राज करने वाली एक मात्र कंपनी है। इतना नहीं अपने नए नए विचारों से ग्रहाकों के चेहरों की मुस्कान बन गई है। मीडिया जगत से ताल्लुक रखने वाले कंपनी के डायरेक्टर्स मल्टी बिजनेस में कदम रख चुके हैं।और जल्दी ही नए वेंचर के साथ लोग के बीच में आ रहे हैंऔर अपने ग्राहकों के लिए सुनहरे अवसर लाने वाले हैंl


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static