खुद को मिले वोटों के आधार पर विकास कराने की सोच ना रखें राव इंद्रजीत: राज बब्बर

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 08:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुडग़ांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह भेदभाव की सोच ना रखें। विकास को वोट प्रतिशत के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए। एक जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद सबका होता है। इसलिए केंद्र में मंत्री गुडग़ांव के सांसद राव इंद्रजीत यहां समान विकास कराएं। यह बात पूर्व सांसद एवं गुडग़ांव लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राज बब्बर ने पत्रकार वार्ता में कही।


पत्रकार वार्ता से पहले राज बब्बर ने संघर्ष समिति के नायक स्वर्गीय राव राम मेहर सिंह जी के भगवानपुर गांव स्थित उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। राममेहर का ह्दय गति रुकने से निधन हो गया था। पत्रकार वार्ता में राज बब्बर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह लोगों को गिनतियों में ना बांटे। किसने वोट दिया, किसने वोट नहीं दिया, यह सोच सही नहीं है। राव इंद्रजीत सिंह जनता को इस नजर से ना देखकर समान विकास के काम करें। क्षेत्र में 200 बेड का अस्पताल का लाभ 40 प्रतिशत या 60 प्रतिशत लोगों को नहीं, बल्कि 100 प्रतिशत लोगों को मिलेगा। इस लड़ाई को राजनीतिक लड़ाई नहीं बनाना चाहिए। वे आज गुडग़ांव क्षेत्र के सांसद हैं और मेरे भी सांसद हैं।


राव इंद्रजीत सिंह ने खुद कन्फ्यूजन पैदा किया
राज बब्बर ने यह भी कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने शहबाजपुर खालसा, गोकलगढ़ के लोगों के साथ माजरा श्योराज गांव के साथ अब 18 सेक्टर और भगवानपुर रामगढ़ के लोगों का कहना है कि हमसे वाटर सप्लाई विभाग के नाम जमीन सस्ते दामों दिलवा दी और अब अस्पताल का वायदा करके वायदा खिलाफी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री की नीयत ही समझ नहीं आ रही कि वे करना क्या चाह रहे हैं। उनको नहीं भूलना चाहिए कि वे हमारे सांसद और मंत्री हैं। रेवाड़ी के सामन्य अस्पताल की स्तिथि जर्जर है। अभी दो तीन रोज पहले नवजात शिशु वार्ड में बरसात का पानी भर गया था। इन्क्यूबेटर में नवजात शिशु थे, उनको लेकर वहां से निकाला गया।


राज बब्बर ने कहा कि राव इंद्रजीत जी कन्फ्यूजन खुद पैदा कर रहे हैं और उंगली मुझ पर उठा रहे हैं। यह कह रहे हैं कि धरना देने वाले लोग राज बब्बर के खेमे के हैं। गुडग़ांव लोकसभा में ऐसा कोई बूथ नहीं, जहां से मुझे वोट ना मिले हों। इसका मतलब यह नहीं कि पूरे लोकसभा क्षेत्र को वे मेरे खेमे का मान लेंगे और काम नहीं करेंगे। राज बब्बर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह को अगर मुझसे नाराजगी है, किसी ने उन्हें कुछ कहा है तो मैं माफी मांग लेता हूं, मगर वे सिटी अस्पताल की मरम्मत और 200 बेड का अस्पताल जरूर बनवाएं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static