पुराने वाहनों पर प्रतिबंध में राहत की खबर से खिले पुराने वाहन मालिकों के चेहरे
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 06:55 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : पुराने वाहनों पर प्रतिबंध के मामले में राहत की खबर सामने आने के बाद 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन मालिकों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। अब तक जो आदेश लागू था, उसके तहत अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाना था और ऐसे वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होनी थी। इस फैसले से पुराने वाहन मालिकों में भारी चिंता और सरकार के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा था।
मिडिल क्लास परिवारों के साथ बड़ा अन्याय:
इस आदेश के विरोध में सोशल मीडिया पर लगातार आवाज उठ रही थी। कई मीम्स वायरल हुए जिनमें लोग तंज कसते नजर आए कि 50 साल पुराने हवाई जहाज आज भी 250 लोगों को लेकर उड़ सकते हैं, लेकिन एक आम आदमी 10-15 साल पुरानी अपनी फिट और सही स्थिति में चल रही कार से सड़क पर नहीं चल सकता। लोगों ने इस फैसले को मिडिल क्लास परिवारों के साथ बड़ा अन्याय करार दिया।
सरकार ऐसे फैसले सोच-समझ कर ले:
विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि सरकार को ऐसे फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए, क्योंकि आम आदमी बड़ी मेहनत और वर्षों की बचत के बाद एक कार खरीद पाता है, जिसकी कीमत आज के समय में कम से कम 10 लाख रुपये होती है। एक झटके में इस गाड़ी को कबाड़ में डाल देना न केवल आर्थिक नुकसान है बल्कि आम आदमी की मजबूरी और भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है।
प्रतिबंध का फैसला स्थाई रूप से हो वापस:
लोगों की मांग थी कि सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए या इसमें यथोचित छूट देनी चाहिए। चाहे इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़े लेकिन मिडिल क्लास को राहत मिलनी चाहिए। इस बीच मिली राहत की खबर से लोग बेहद खुश हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि सरकार ऐसे फैसलों को लागू करने से पहले आम आदमी की परिस्थिति और देश की आर्थिक स्थिति को भी ध्यान में रखेगी। महंगाई के इस दौर में दूसरी गाड़ी खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं है। इसलिए भविष्य में ऐसी नीतियों को अधिक संवेदनशीलता से लागू किया जाएगा।