Saath Tera म्यूजिक वीडियो रिलीज, स्कूल यूनिफार्म पहने नजर आए Actress Aaria K और Sushant Pujari
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 01:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बीती शाम बॉलीवुड सितारों के बीच SEVEN UNIQUE FILMS के बैनर तले "Saath Tera" म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया. म्यूजिक वीडियो में Actress Aaria K और Sushant Pujari स्कूल यूनिफार्म पहने चुलबुले अंदाज में नजर आए. यह खूबसूरत गाना देखकर कोई भी अपनी बचपन की यादों में खो जाएगा.
"Saath Tera" का डायरेक्शन Paraag Prayas द्वारा किया गया है जबकि प्रोड्यूसर Aaria K और Aditya Giri हैं. Music कंपोजर Malhar - Yash और बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर Aaman Trikha ने अपनी जादुई आवाज से इस गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है.
Saath Tera म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री Aaria K और Sushant Pujari को एक चुलबुली और चंचल कहानी में दिखाया गया है. खूबसूरत दृश्यों के साथ मधुर संगीत आंखों और कानों के लिए एक दावत है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए सक्षम है. गाने की मिठास रीप्ले बटन को दबाने पर मजबूर कर देती है.
मीडिया से बातचीत में Aaria K ने बताया कि Saath Tera के अलावा उन्होंने हाल ही में अपने 6 गानों की ओर शूटिंग पूरी की है. जिन्हें बहुत जल्द SEVEN UNIQUE FILMS के बैनर तले रिलीज किया जाएगा. इससे पहले भी उन्हें कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए गए हैं. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है उनके आगामी सभी म्यूजिक वीडियो दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे.
एनी बॉडी कैन डांस, स्ट्रीट डांसर, ए फ्लाइंग जट्ट जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार सुशांत पुजारी ने कहा कि बारहवीं कक्षा के इस चुलबुले लड़के का रोल प्ले करना उनके लिए चैलेंज रहा. लेकिन सेट पर डायरेक्टर Paraag Prayas ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया. उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन टीम और डायरेक्टर के सुनियोजित कार्यक्रम के चलते मात्र 5 घंटे में इस पूरे गाने की शूटिंग पूरी हुई.
स्पेशल 26, प्रेम रतन धन पायो, जब हैरी मेट सेजल, एक पहेली लीला जैसी दर्जनों फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग कर चुके बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर Aaman Trikha ने मीडिया से बातचीत में बताया कि Malhar - Yash द्वारा इस गाने की शानदार कंपोजिशन तैयार की गई. उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह गाना बहुत पसंद आएगा.
म्यूजिक वीडियो के इस कार्यक्रम में राज संधू, राजीव महावीर, ए एम तुराज़, हसनन हैदराबादवाला, भरत अशर, कौशल महावीर, प्रिंस गुप्ता, खालसा राज, रितेश चावला, संजीव त्यागी जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रही.