गुरुग्राम में गैस पाइप लाइन में लगी आग, 2 कारें जलकर राख
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:14 PM (IST)

डेस्कः गुरुग्राम के आरडी सिटी के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एचसीजी की गैस पाइप लाइन में अचानक से आग लग गई। इस आगजनी में पाइपलाइन के पास खड़ी 2 कारें जलकर राख हो गई। कार में बैठे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। एचसीजी की गैस पाइप लाइन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन 29 से गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
आगजनी पर फायर अधिकारी जयनारायण ने बताया कि दोपहर को आग लगने का मैसेज आया था। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि यह आग गैस पाइपलाइन में लगी थी। गैस का प्रेशर तेज था, इसलिए पहले गैस की सप्लाई बंद करवाई गई और मौके पर पहुंची 10 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं और गैस कंपनी के इंजीनियर मौके पर मौजूद हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)