टैलेंट हंट में छात्रों की महकती प्रतिभा का हुआ आत्म-प्रदर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 08:00 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो: यह सच्च है यदि किसी भी व्यक्ति के पास हुनर है, उस व्यक्ति की हर जगह कदर होती है। वह व्यक्ति जीवन में कुछ भी कर सकता है। अपने कौशल का इस्तेमाल करना वह दुनिया को जीत सकता है। अपने प्रतिभा से मेहनत करके नाम कमाने में सबसे बड़ी कामयाबी होती है। व्यक्ति को इतना काबिल जरुर होना चाहिए, उसमें कोई न कोई हुनर तो होना चाहिए। इसी हुनर की खोज को आगे बढाते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीपीएम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन ने प्रतिभा हंट" हुनर "का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने रोमांचक प्रतिभा महोत्सव का आगाज किया।
कार्यक्रम में नृत्य, गायन, भाषण डूडल आर्ट, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, वेस्ट फ्रॉम आउट, डिजिटल फ्लायर मेकिंग और पेंटिंग मेकिंग आदि प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें बी.एड, एम.एड के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया। विद्यार्थियों की इस प्रकार की प्रतिभाओं को देखते हुए डीपीजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने कहा कि हमेशा खुद पर विश्वास रखना चाहिए क्योंकि एक पेड़ पर बैठा पक्षी कभी भी डाल टूटने से नही डरता क्योंकि उसका भरोसा डाल पर नही बल्कि खुद पर होता है। वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत ने भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सफलता का मिलना तो तय है बस देखना ये है कि आप उसके लिए मेहनत कितनी करते है क्योंकि "मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। साथ सीपीएम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन की प्रधानाचार्या डॉक्टर संगीता यादव ने भी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को किस प्रकार विकसित करना चाहिए ये समझाते हुए कहा कि यदि आपका कोई सपना है, तो उसे कभी मत छोड़ें, अंत तक उसका पीछा करें।